दिल का दौरा पड़ने से टीआरएस विधायक नोमुला नरसिम्हैया का निधन
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक नोमुला नरसिम्हैया का मंगलवार को यहां एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
By : एजेंसी
Update: 2020-12-01 15:04 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक नोमुला नरसिम्हैया का मंगलवार को यहां एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
चौंसठ वर्षीय नरसिम्हैया जाने-माने अधिवक्ता भी रहे। वह आंध्र प्रदेश के नाकरेकल सीट से से दो बाद विधायक निर्वाचित हुए थे। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री नरसिम्हैया के निधन से पार्टी और उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता को अपूरणीय क्षति हुई है।
राव ने दिवंगत विधायक के परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।