हुजूरनगर विस उपचुनाव में टीआरएस की बढ़त
तेलंगाना के हुजूरनगर विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एस सैदी रेड्डी मतगणना के प्रारंभिक दौर में आगे चल रहे हैं।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 12:35 GMT
हैदराबाद । तेलंगाना के हुजूरनगर विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एस सैदी रेड्डी मतगणना के प्रारंभिक दौर में आगे चल रहे हैं।
हुजूरनगर उपचुनाव में 28 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है जिनमें मुख्य मुकाबला टीआरएस और कांग्रेस के बीच रहा। कांग्रेस ने यहां से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी की पत्नी एवं पूर्व विधायक एन पदमावती को उम्मीदवार बनाया है।
रेड्डी पिछले विधानसभा चुनाव में हुजूरनगर सीट से निर्वाचित हुए थे और बाद में नलगोंडा लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए, जिसके कारण उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के कारण यहां उपचुनाव कराये गये।