स्मार्ट कार्ड संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 30 व 31 को समस्या निवारण शिविर
स्मार्ट कार्ड और इसके उपयोग की जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर सहित सभी 9 विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 30 और 31 जनवरी को स्मार्ट कार्ड संबंधी समस्या निवारण शिविर आयोजित किया;
जांजगीर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत वितरित स्मार्ट कार्ड के बारे में लोगों को जागरूक करने और इसके उपयोग की जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर सहित सभी 9 विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 30 और 31 जनवरी को स्मार्ट कार्ड संबंधी समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-अकलतरा, बलौदा, पामगढ़, जैजैपुर, मालखरौदा, डभरा, बम्हनीडीह, सक्ती और नवागढ़ में यह दो दिवसीय शिविर पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
इन शिविरों में स्मार्ट कार्ड धारी हितग्राही अथवा परिवार कार्ड में पंजीकृत सदस्यों के आधार नंबर के साथ उपस्थित होकर विभिन्न बिंदुओं पर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में स्मार्ट कार्ड में उपलब्ध शेष बीमा राशि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। स्मार्ट कार्ड गुमने की स्थिति में यूआरएन नंबर लेकर शिकायत दर्ज की जा सकती है। डाटा उपलब्ध नहीं होने के कारण नाम न जोड़ने की शिकायत आधार नंबर के साथ दर्ज की जा सकती है।
चिकित्सालय द्वारा उपचार के दौरान निर्धारित पैकेज दर के अलावा अतिरिक्त नगद राशि मांगे जाने की शिकायत दर्ज की जा सकती है। इनके अलावा पंजीयन उपरांत स्मार्ट कार्ड प्राप्त न होने और स्मार्ट कार्ड में नाम न जुड पाने की शिकायत भी की जा सकती है। स्मार्ट कार्ड में पंजीकृत परिवारों के समस्त सदस्यों के आधार नंबर सींडिग करवाने और शेष परिवारों को स्मार्ट कार्ड हेतु आवेदन करने सुविधा शिविर में प्रदान की जायेगी। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में सामान्य जानकारी भी प्रदान की जायेगी।