त्रिपुरा में आईपीएफटी ने तीन मांगों को लेकर स्थगित की हड़ताल

त्रिपुरा सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने तीन मांगों को लेकर त्रिपुरा जनजातीय स्वायत्त;

Update: 2018-12-05 11:04 GMT

अगरतला । त्रिपुरा सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने तीन मांगों को लेकर त्रिपुरा जनजातीय स्वायत्त जिला परिषद क्षेत्रों में आज की जाने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया है। 

आईपीएफटी नागरिकता (संशोधन) विधेयक को वापस लेने, त्रिपरालैंड के विकास तथा स्वायत्त जिला परिषद क्षेत्र में खाली पड़ी ग्रामीण समिति की सीटों पर तुरंत उप चुनाव कराने की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन पार्टी नेताओं ने मंगलवार की रात आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की। 

आईपीएफटी के प्रवक्ता मंगल देववर्मा ने कहा कि पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव देव वर्मा से मुलाकात के बाद यह हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में ग्राम समितियों में उप-चुनाव, चुनाव पूर्व भाजपा-आईपीएफटी के बीच हुए समझौते के अनुसार औपचारिक समिति की सिफारिशों के शीघ्र कार्यान्वयन से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई। 

भाजपा के महासचिव रंजिब भट्टाचार्य ने आईटीएफटी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “भाजपा-आईटीएफटी सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। आईटीएफटी के हड़ताल करने से जनता के बीच गलत संदेश जा सकता है। हम अपने सहयोगी दल द्वारा हड़ताल स्थगित करने के फैसले से खुश हैं।” 
 

Tags:    

Similar News