त्रिपुरा : फर्जी परिचय पत्र के साथ बांग्लादेशी जवान गिरफ्तार

त्रिपुरा के अगरतला में दक्षिण रामनगर में फर्जी परिचय पत्र के साथ किराये पर रहे बंगलादेशी सेना के भगोड़े जवान को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-09-06 17:20 GMT

अगरतला  । त्रिपुरा के अगरतला में दक्षिण रामनगर में फर्जी परिचय पत्र के साथ किराये पर रहे बंगलादेशी सेना के भगोड़े जवान को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुफिया एजेेंसी अधिकारी उससे पश्चिम अगरतला थाने में पूछताछ कर रहे हैं। जांचकर्ताओं को उसके कब्जे से कुछ भारतीय पहचान संबंधी दस्तावेज मिले हैं जिन्हें उसने प्राप्त कर यहां सुरक्षित रहने का प्रबंध किया था।

पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी से प्राप्त दस्तावेजों में उसका नाम राजू चौधरी है लेकिन उसने अपना असली नाम आजम खान कबूल किया है।

वह पिछले एक साल से अगरतला में रह रहा था। खान आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हाेने के मामले में बंगलादेशी सेना में वांछित है। 
बंगलादेश ने इससे पहले भगौड़े जवान के बारे में भारत का सतर्क किया था और उसके भारत में छिपे होने की आशंका व्यक्त की थी। 

Tags:    

Similar News