त्रिपुरा: बस पलटने से 14 छात्र घायल

त्रिपुरा में आज उदयपुर जा रही एक बस के खाई में पलटने से उसमें सवार कम से कम 14 छात्र घायल हो गये;

Update: 2017-08-10 18:22 GMT

उदयपुर। त्रिपुरा में आज उदयपुर जा रही एक बस के खाई में पलटने से उसमें सवार कम से कम 14 छात्र घायल हो गये। पुलिस के अनुसार नशे की हालत में लापरवाही से गाड़ी चलाने से यह दुर्घटना हुई है।

सभी घायलों को त्रिपुरा सुंदरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।खोवाई जिले के तीन स्कूलों के छात्रों के साथ पिकनिक पर पूर्वी भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नीरमहल जा रहे थे।

तबलाबाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सरकारी शिक्षक प्रसेनजित घोष इन छात्रों को निजी कोचिंग देता था। पुलिस ने बताया कि बस में शिक्षक के अलावा उच्चतर माध्यमिक स्तर की आठ छात्राओं सहित कुल 19 छात्र सवार थे। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है लेकिन 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
 

Tags:    

Similar News