त्रिपोली के मितिगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बहाल

लीबिया के त्रिपोली स्थित मितिगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के कारण एक दिन स्थगित रहने के बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया है;

Update: 2019-07-04 10:14 GMT

माॅस्को । लीबिया के त्रिपोली स्थित मितिगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के कारण एक दिन स्थगित रहने के बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया है। 

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बुधवार देर रात कहा कि हवाई अड्डे पर हमले के कारण हवाई यातायात निलंबित कर दिया था। लीबिया की राष्ट्रीय सेना (एलएनए) के प्रवक्ता अहमद मिस्मारी ने कहा कि एलएनए के जवानों ने मितिगा स्थित यूएवी नियंत्रण अड्डे को नष्ट कर दिया है।

उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा, “मितिगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है। हवाई सेवा को रात में हवाई अड्डे पर किये गये कई मिसाइल हमलों के बाद निलंबित कर दिया गया था।”

एलएनए गत अप्रैल से त्रिपोली पर कब्जे के अभियान में लगा हुआ है जिस पर संयुक्त राष्ट्र समर्थित नेशनल एकॉर्ड (जीएनए)सरकार का नियंत्रण है। जीएनए भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News