तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन सीबीआई का समन

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को अगस्त के पहले सप्ताह में उसके समक्ष पेश होने का समन जारी किया;

Update: 2019-07-27 14:16 GMT

कोलकाता। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को अगस्त के पहले सप्ताह में उसके समक्ष पेश होने का समन जारी किया है। 

तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता  ब्रायन ने टि्वटर पर लिखा, “ ‘जागो बांग्ला’ तृणमूल का आधिकारिक समाचार पत्र है और इसके प्रकाशक- डेरेक ओ ब्रायन, संपादक- सुब्रत बक्शी को स्पष्टीकरण देने के लिए सीबीआई ने एक माह पूर्व तलब किया था। अब, प्रकाशक को 25 जुलाई को दो बजे एक नोटिस मिला है। तृणमूल ने राज्यसभा में सूचना के अधिकार अधिनियम पर 25 जुलाई को हुई चर्चा के दौरान इसमें किए जाने वाले संशोधनों का दो बजे विरोध करना शुरू किया था।” 

JagoBangla is Trinamool’s official newspaper. Publisher: Derek O'Brien. Editor Subrata Bakshi was summoned by CBI a months ago to seek clarifications. Now, publisher served a notice at 2pm July25. Trinamool Motion in RS to oppose amendments to RTI Act started at 2pm July25😊😊

— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 26, 2019

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद को अगस्त के पहले सप्ताह में सीबीआई की एक टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। 

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने तृणमूल के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के फंड के संबंध में जानकारी मांगी है। 

गौरतलब है कि सीबीआई ने साल्ट लेक स्थित अपने कार्यालय में 10 दिसंबर 2018 को तृणमूल के महासचिव सुब्रत बक्शी से करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की थी। 

 

Full View

Tags:    

Similar News