तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुए खान ने की ममता की आलोचना

पश्चिम बंगाल की विष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद श्री खान ने यहाँ संवाददाताओं से कहा “पुलिस आयुक्त के खिलाफ सीबीआई जाँच को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है;

Update: 2019-02-05 02:12 GMT

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए लोकसभा सांसद सौमित्र खान ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई जाँच को तूल देने के लिए तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज जमकर आलोचना की। 

पश्चिम बंगाल की विष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद श्री खान ने यहाँ संवाददाताओं से कहा “पुलिस आयुक्त के खिलाफ सीबीआई जाँच को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घंटों तक पूछताछ की गयी थी। यहाँ तक कि जब पहले तृणमूल के सांसदों को गिरफ्तार किया गया तब भी धरने जैसा कुछ नहीं हुआ।”

श्री खान ने 2014 में तृणमूल के टिकट पर विष्णुपुर सीट से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की दो बार की सांसद रहीं सुष्मिता बौरी को तकरीबन डेढ़ लाख मतों से हराया था। तृणमूल से उनकी नाराजगी तब सामने आयी जब उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में एक स्थानीय पुलिस अधिकारी पर उन्हें मारने की साजिश का आरोप लगाया था। गत 09 जनवरी को वह भाजपा में शामिल हो गये। 

Full View

Tags:    

Similar News