तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा प्रभावित भाटपाड़ा का दौरा किया
तृणमूल के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्र भाटपाड़ा का दौरा कि;
कोलकाता । तृणमूल के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्र भाटपाड़ा का दौरा किया। राजनीतिक संघर्ष के दौरान पुलिस की कथित गोलीबारी में दो लोगों की मौत होने के एक हफ्ते बाद तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने यहां का दौरा किया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, अग्नि मंत्री सुजीत बोस, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ब्रात्य बसु और पार्टी के विधायक पार्थ भौमिक व निर्मल घोष ने शुक्रवार की दोपहर भाटपाड़ा पहुंचकर स्थानीय लोगों से बात की।
हकीम ने कहा, "यहां लोगों के लिए हालात अच्छे नहीं हैं। कई इलाकों में निरंतर बम विस्फोट हुए हैं। हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हम पुलिस कमिश्नर से बात करेंगे।"
बसु ने कहा, "हम चाहते हैं कि इलाके में शांति बहाल हो। निर्दोष लोगों पर बम फेंकने और इलाके में अशांति फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह यहां का दौरा किया था और मृतकों के परिवार से भी मुलाकात की थी।
बुद्धिजीवियों के एक दल ने गुरुवार को कांकिनाड़ा-भाटपाड़ा इलाके में रैली भी की और लोगों से शांति बहाल करने का आग्रह किया।
बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले भाटपाड़ा और उसके निकटवर्ती कांकिनाड़ा, जगद्दल, नैहाटी में 23 को आम चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से वहां माहौल गर्म है।
हाल ही में 20 जून को हुई घटना में उस वक्त दो लोग मारे गए और कम से कम चार घायल हो गए जब पुलिस ने गोली चला दी।