राज्यसभा के शीतकालीन सत्र को बढ़ाए जाने पर तृणमूल ने की आलोचना
तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा के शीतकालीन सत्र को बढ़ाए जाने पर सवालिया निशान लगाया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-09 00:49 GMT
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा के शीतकालीन सत्र को बढ़ाए जाने पर सवालिया निशान लगाया है। राज्यसभा में तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आज एक ट्वीट कर कहा कहा कि सदन में सत्र की अवधि बढाने की घोषणा पीठ से नहीं की गई और सत्र की अवधि बढ़ा दी गई। राज्यसभा की वेबसाइट पर यह लिखा था कि सत्र समाप्त हो गया है। उपसभापति ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।
उन्होंने कहा कि क्या यह संवैधानिक संकट नही है। गौरतलब है कि आज विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई ।
इस बीच राज्यसभा के बुलेटिन में सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करने की सूचना दी गई।