तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार की राहत घोषणाओं का किया समर्थन
तृणमूल कांग्रेस ने कोरोनो महामारी को देखते हुए केंद्र की राहत घोषणाओं का समर्थन किया है लेकिन कहा है कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य सरकारों ने पहले ही ऐसी घोषणाएं कर दी थी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-26 17:25 GMT
नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र की राहत घोषणाओं का समर्थन किया है लेकिन कहा है कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य सरकारों ने पहले ही ऐसी घोषणाएं कर दी थी।
राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि बंगाल ने तो एक सप्ताह पहले ही गरीबों के लिए छह माह का राशन मुफ्त कर दिया है और डॉक्टरों आदि के लिए जीवन बीमा की भी घोषणा कर दी है।
श्री ब्रायन ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने तो एक हज़ार रुपये देने की घोषणा कर रखी है। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना से लड़ने के लिए गरीबों के लिए आज राहत की घोषणाएं की।