पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता और समर्थक की हत्या

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में कल रात तृणमूल कांग्रेस नेता कार्तिक नास्कर एवं सत्तारूढ़ पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता की बेहद नज़दीक से गोली मार कर हत्या कर दी गयी;

Update: 2019-02-25 14:11 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में कल रात तृणमूल कांग्रेस नेता कार्तिक नास्कर एवं सत्तारूढ़ पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता की बेहद नज़दीक से गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। 

नास्कर दरिआ पंचायत अध्यक्ष स्वप्ना नास्कर के पति है और वह टांगरखाली से काम के बाद बाइक से घर अपने लौट रहे थे कि तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने दरियझारी इलाके में उन पर धार दार हथियारों से हमला कर दिया और बेहद नज़दीक से गोली मार कर हत्या कर दी । उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|

चश्मदीद के अनुसार बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति घटना के बाद से ही गायब है, वही कैनिंग पुलिस स्टेशन अधिकारी मानस चौधरी सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। 

इसके अलावा कल शाम तृणमल कांग्रेस के समर्थक सूरत अली मंडल की भी घर लौटते समय कुछ अज्ञात बदमाशों ने कुलटुली इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी थी। 

Full View

Tags:    

Similar News