तृणमूल कांग्रेस अपने 10 साल के रिपोर्ट कार्ड से घबराई हुई है : कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपने 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को लेकर घबराई हुई है क्योंकि इससे उसकी हार सुनिश्चित है;

Update: 2021-04-06 03:28 GMT

बसंती (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपने 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को लेकर घबराई हुई है क्योंकि इससे उसकी हार सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुराने उद्योग बंद हो चुके हैं और नए उद्योग, नये निवेश, नये बिजनेस और व्यापार की संभावनाएं भी बंद हो गई हैं, इसलिए प्रदेश के लोग तृणमूल कांग्रेस सरकार से नाराज हैं। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बीते करीब एक महीने से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वह सोमवार को पश्चिम बंगाल के बसंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश मांझी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एवं अन्य भी मौजूद थे।

कैलाश चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाने का मन बना चुकी है। इससे बंगाल की जनता के लिए केंद्र सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित होने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Full View

Tags:    

Similar News