तृणमूल बजट सत्र के पहले दो दिन संसद की कार्यवाही का करेगी बहिष्कार

 चिटफंड घोटालों में अपने दो सांसदों की गिरफ्तारी से नाराज तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के विरोध में बजट सत्र के पहले दो दिन संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी।;

Update: 2017-01-30 14:38 GMT

नयी दिल्ली।  चिटफंड घोटालों में अपने दो सांसदों की गिरफ्तारी से नाराज तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के विरोध में बजट सत्र के पहले दो दिन संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी। तृणमूल ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि पार्टी के सांसद नोटबंदी तथा बैंक खातों से धन निकासी सीमा पर लगाई गयी।

पाबंदियों के विरोध में संसद के बजट सत्र के पहले दो दिन दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे। पार्टी ने कहा है कि सरकार ने नोटबंदी का फैसला संसद को भरोसे में लिए बिना किया है।
 

Tags:    

Similar News