युवाओं के द्वारा वार्ड क्रमांक 8 कचना में किया बापूजी को श्रद्धांजलि अर्पित
वार्ड क्रमांक 8 में युवा साथियों द्वारा मोतीलाल वोरा (बाबू जी) को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-12-23 07:51 GMT
रायपुर। वार्ड क्रमांक 8 में युवा साथियों द्वारा मोतीलाल वोरा (बाबू जी) को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसमें वार्ड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देव साहू, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ललित साहू, वार्ड साहू समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गावेश साहू, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ साहू, मीडिया प्रभारी रितेश साहू , बंटी निर्मलकर, ओंकार साहू, तरुण साहू, धनेश्वर साहू,बिट्टू, गुणवत साहू, संजय, खोमलाल, कौशल, चंदन, खिलेश, हरीश पटेल, गुलशन, मनोज धीवर, त्रिलोकी धीवर, छवि, शिवम, सतीश, बाला, नूतन, राहुल साहू, युगल, हेमंत साहू, राकेश, तारण, कुलदीप, सोनू साहू, करण, अनूप वर्मा, एवं नन्हे-नन्हे बच्चे उपस्थित रहे।