मणिपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

 मणिपुर में आज शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी;

Update: 2018-01-30 16:21 GMT

इम्फाल ।  मणिपुर में आज शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत आज यहां जीएम हॉल में शहीदों को नमन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

राज्य की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला के साथ मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और उनके मंत्रिपरिषद के सहयोगी, विपक्षी नेता ओ इबोबी सिंह, विधायकों के साथ अन्य शीर्ष अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौन के दौरान सभी वाहनों की अावाजाही रोक दी गयी। इस दौरान  बाल मुकुंदेव गवर्मेंट म्यूजिक कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने राष्ट्रपिता के पसंदीदा भजनों को गाया।

Tags:    

Similar News