जौनपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 68 वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में देश की आज़ादी के महान क्रांतिकारी सरदार बल्लभ भाई पटेल की 68 वीं पुण्यतिथि के अवसर शनिवार को यहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।;

Update: 2018-12-15 12:08 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में देश की आज़ादी के महान क्रांतिकारी , स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी औेर प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 68 वीं पुण्यतिथि के अवसर शनिवार को यहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद स्मारक पर लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकताओं ने यहां देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 68वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान कार्यों के लिए आज पूरा देश उनका ऋणी है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जन्म जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। उनके पिता झावेरभाई किसान थे और मां लाडबाई साधारण महिला थी। सरदार वल्लभ की प्रारंभिक शिक्षा करमसद में हुई। श्री पटेल को उनके बड़े भाई ने बैरिस्टरी पढ़ने के लिए भेजा। वहां से वे 1913 में भारत लौटे और फिर अहमदाबाद में उन्होंने वकालत करना शुरू की।

Full View

Tags:    

Similar News