युगल किशोर की शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

 भारत माता के  कर्मठ वीर योद्धा  युगल किशोर वर्मा की शहादत दिवस पर  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ;

Update: 2019-08-07 15:42 GMT

खरोरा।  भारत माता के  कर्मठ वीर योद्धा  युगल किशोर वर्मा की शहादत दिवस पर  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ द्य सर्वप्रथम प्राचार्य, गणमान्य नागरिक परिवार के सदस्यों की उपस्थिति मे विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने रैली निकालकर ग्राम भ्रमन किया।  

'शहीद युगल किशोर वर्मा, जिंदाबाद जिंदाबाद एवं जब तक सूरज चाँद रहेगा, युगल किशोर तेरा नाम रहेगा जैसे उद्घोष से पूरा कनकी ग्राम गुंजायमान हो उठा तत्पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ द्य छात्र छात्राओं ने शहीद गीत, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद युगल किशोर वर्मा की दो भाभिया, चाची श्रीमती सोना वर्मा, सरपंच संतोष वर्मा, उपसरपंच भागूराम धीवर, पूर्व ग्राम प्रमुख ईलक राम वर्मा व विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित थे द्य जिन्होंने शहीद युगल किशोर के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए द्य छात्र-छात्राओं ने कतार बद्ध रूप से मंच मे उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  

श्रीमती सोना वर्मा वर्मा ने शहीद के जीवन परिचय का उल्लेख करते हुए उसके शौर्य पराक्रम एवं मातृभूमि के प्रति प्रेम से सबक अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने युगल किशोर वर्मा के शहादत को नमन करते हुए देशप्रेम बढ़ाने, देशप्रेम की भावना के विकास पर बल दिए द्य इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एल. एल. पटेल, एस. के. शर्मा, एस गुप्ता एवं एम यादव, पी एल वर्मा, आर. जे. निषाद, ए. डी टंडन, एस. दीवान, एस. ऊष्मा, ए. के कोसले, ए. मरकाम जे. के. सांडे उपस्थित थे।

जिन्होंने कार्यक्रम के व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में सहयोग दिया।

Full View

Tags:    

Similar News