अटल जी के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ग्राम केन्द्री में रखा गया

Update: 2019-08-19 16:51 GMT

नवापारा-राजिम।  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ग्राम केन्द्री में रखा गया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगो अटल जी के व्यक्तित्व को उल्लिखित करते हुए कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व बहुत विशाल था। इसी कारण से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि पूरा देश और देश के सभी दल के नेता उनका बहुत आदर करते थे।

विश्व समुदाय में अटल जी को बहुत ही सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। उनके व्यक्तित्व से हम सबको प्रेरणा लेते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है।

कार्यक्रम में खेमराज कोसले, राघवेंद्र साहू, अनिल अग्रवाल, संतोष शुक्ला, साधना सौरज, परदेशीराम साहू, सरपंच अंजनी सिन्हा, युवराज सिंह, वीरेंद्र साहू, नेतराम साहू, प्रेमलाल साहू, राजा दीवान, चेतना गुप्ता, इंद्र कुमार साहू, सुरेश वर्मा, विनोद चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Full View

Tags:    

Similar News