प्रयोग के तौर पर शुरू किया जायेगा प्लाज्मा तकनीक से उपचार : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को काेरोना वायरस कोविड-19 से निपटने को बड़ी चुनौती मानते हुए कहा कि केंद्र सरकार से कोरोना वायरस के संक्रमितों का प्लाज्मा तकनीक से उपचार की अनुमति मिल गई है;

Update: 2020-04-17 10:06 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को काेरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निपटने को बड़ी चुनौती मानते हुए कहा कि केंद्र सरकार से कोरोना वायरस के संक्रमितों का प्लाज्मा तकनीक से उपचार की अनुमति मिल गई है और तीन-चार दिन में इसका प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल शुरू कर दिया जायेगा।

श्री केजरीवाल ने उम्मीद जताई की प्लाज्मा तकनीक के अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार वायरस की चुनौती से निपटने के लिये एहतियात के तौर पर हरसंभव कदम उठा रही है और इलाकों का सर्वे कराया जाता है तथा जो भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत हैं, वे उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 57 क्षेत्र हाॅटस्पाॅट के रूप में चिह्नित कर सील किये गये हैं। इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं हैं। विभिन्न इलाकों को सेनेटाइज करने का काम पूरी गति से जारी है। पैंतीस विधानसभा क्षेत्रों को सेनेटाइज का काम किया गया है। अट्ठारह रेड जोन और 64 ओरेंज जोन को सेनेटाइज किया गया है।

श्री केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ हमने प्लाज़्मा टेक्नॉलॉजी का प्रयोग करने के लिए केंद्र सरकार से इजाजत मांगी थी जिसकी इजाजत केंद्र सरकार ने दे दी है। अब हमनें प्लाज़्मा टेक्नाॅलॉजी का ट्रायल शुरू कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि दिलशाद गार्डन के बाद वसुंधरा एन्क्लेव और खिचड़ीपुर की तीन गलियों में ऑपेरशन शील्ड चलाया गया था। पिछले 15 दिनों में यहां से एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ मैं मीडिया के साथियों से अनुरोध करता हूं कि आप जरूरतमंद लोगों को हमारे शेल्टर होम और खाने की सुविधाओं के बारे में बताएं। हमने 10 लाख लोगों के खाने का इंतज़ाम किया है, लेकिन ज़रूरतमंदों तक इसकी जानकारी पहुंचाना जरूरी है। जैसे कल मीडिया ने यमुना इलाके वाली खबर दिखाई थी, उस पर हमने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी लोगों के रहने का इंतज़ाम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कर दिया। इसी तरह हमें साथ मिलकर लोगों की मदद करनी है। जब हम सब मिलकर काम करेंगे, तभी हमें सफलता मिलेगी।”

दक्षिणी दिल्ली के पाश इलाके में आज एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद उन 72 घरों में रहने वालों लोगों को उनके घर में ही क्वारंटीन किया गया है।

इसके अलावा 17 अन्य डिलीवरी ब्वॉय भी क्वारंटीन किये गये हैं। देश में दिल्ली कोराेना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है और यहां 1578 संक्रमण प्रभावित हैं और 32 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कुल मामलों में 1080 केवल निजामुद्दीन मरकज से हैं।

Full View

Tags:    

Similar News