सभी वर्गों को मिले कैंसर का उपचार : वेंकैया
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों को समुचित खर्च पर कैंसर का उपचार उपलब्ध होना चाहिए;
चेन्नई। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों को समुचित खर्च पर कैंसर का उपचार उपलब्ध होना चाहिए।
श्री नायडू ने चेन्नई में अपोलो प्रोटन कैंसर केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी असमानता है। निजी अस्पतालों को ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल पहुंच बनानी चाहिए बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करानी चाहिए।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र निम्न डाक्टर-रोगी अनुपात, महंगे उपचार, ग्रामीण क्षेत्रों में अपर्याप्त स्वास्थ्य ढ़ांचे, स्वास्थ्य बीमा न होना जैसी चुनौतियां का सामना कर रहा है। श्री नायडू ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र की कई बड़ी चुनौतियां का समाधान सार्वजनिक निजी साझेदारी के जरिए और सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य क्षेत्र खोलकर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के खाई को पाटकर किया जा सकता है।
उप राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ का भी जिक्र किया। योजना के तहत 10 करोड़ गरीब लोगों के स्वास्थ्य का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत पूरे देश में 1,50,000 स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे।