मुंबई के यात्रियों को क्रिसमस पर एसी लोकल ट्रेन का तोहफा

भारतीय रेलवे ने सोमवार को मुंबई के यात्रियों के लिए देश की पहली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ;

Update: 2017-12-25 12:52 GMT

मुंबई। भारतीय रेलवे ने सोमवार को मुंबई के यात्रियों के लिए देश की पहली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 

क्रिसमस के मौके पर और नए साल से पहले पहली एसी लोकल ट्रेन का मीडिया, अधिकारियों, कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं और पश्चिम रेलवे के बोरीवली और चर्चगेट के बीच के यात्रियों के लिए शुरू हुई है। 

Mumbai: First air conditioned local train of India flagged off from Borivali station by Maharashtra minister Vinod Tawde & other dignitaries pic.twitter.com/LPzJ48wsq2

— ANI (@ANI) December 25, 2017


 

25 दिसंबर के सार्वजनिक अवकाश के मौके पर इस नई ट्रेन के दीदार के लिए बोरिवली स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। नई रेलगाड़ी का पूर्ण परिचालन 1 जनवरी 2018 से शुरू होगा। इसके रोजाना 12 चक्कर लगेंगे। 

पश्चिमी रेलवे प्रमुख के प्रवक्ता रविंदर भाकर के मुताबिक, ट्रेन की सेवाएं (छह वापसी मिलाकर कुल 12) सभी कामकाजी दिनों पर नियमित अंतराल में उपनगरीय क्षेत्र में संचालित की जाएंगी। केवल सप्ताह के अंत में रखरखाव के उद्देश्य से यह परिचालित नहीं होगी। 

Tags:    

Similar News