बिहार में समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन छठे दिन शुरू

बिहार में पूर्व-मध्य रेल के हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास बागमती नदी रेल पुल के ऊपर पानी के दबाव के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बंद पड़ी ट्रेन सेवा आज छठे दिन बहाल कर दी गई;

Update: 2019-08-02 17:01 GMT

समस्तीपुर । बिहार में पूर्व-मध्य रेल के हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास बागमती नदी रेल पुल के ऊपर पानी के दबाव के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बंद पड़ी ट्रेन सेवा आज छठे दिन बहाल कर दी गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी बिरेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण इस रेलखंड के रेल पुल संख्या-16 पर पानी के भारी दबाव के कारण ट्रेन सेवा पिछले 28 जुलाई को बंद कर दी गई थी।

 कुमार ने बताया कि बंद पड़े समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट और थलवारा स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या-16 पर आज दोपहर लाइट ट्रेन और मालगाड़ी चलाकर ट्रायल लिया गया। 

सामान्य स्थिति को देखते हुए इस रेलखंड पर दोपहर बाद तीन बजकर 48 मिनट पर पहली गाड़ी जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस चलाई गई। 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर कल तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News