राजस्थान: यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी, 50 घायल

दिल्ली से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के पास उदयपुरा गांव में एक अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे परिवार के सदस्यों से भरी एक गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई जिसमें करीब 50 सवारियां घायल हो गई;

Update: 2019-02-01 19:58 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में दिल्ली से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के पास उदयपुरा गांव में एक अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे परिवार के सदस्यों से भरी एक गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई जिसमें करीब 50 सवारियां घायल हो गई। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। 

सभी घायलों को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर पुलिस थाना क्षेत्र में अलवर राजगढ़ मार्ग पर जयंती फार्म हाउस के पास यह गाड़ी पलटी।

उन्होंने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी के पास उदयपुरा गांव में आज सुबह बीमारी के बाद महेश वर्मा की मौत हो गई थी। इसके परिवार व रिश्तेदार गुड़गांव और दिल्ली में रहते हैं ।

यह सभी परिवार जन दिल्ली से एक बडी कैंटर वाहन में रवाना हुए जो आज शाम जयंती फार्म हाउस पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से जा रहे कैंटरा गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। गाड़ी के पलटते ही इसमें सवार सभी जने लहूलुहान हो गए और कोहराम मच गया। 

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय मे लाया गया। घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं।

Full View

Tags:    

Similar News