कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से स्थगित ट्रेन सेवाएं आज से फिर शुरु

दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं कल स्थगित रहने के बाद आज बहाल कर दी गयी;

Update: 2017-12-27 10:58 GMT

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं कल स्थगित रहने के बाद आज बहाल कर दी गयी। 

रेलवे अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर से अनंतनाग-काजीगुंड तथा जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है जबकि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तरी कश्मीर में बारामूला तक सभी ट्रेनें तयशुदा समय पर चल रही है।

मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैशे-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर के मारे जाने की घटना के बाद सुरक्षा कारणों से पुलिस की सलाह पर दक्षिणी कश्मीर में ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया था।
 

Tags:    

Similar News