कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं स्थगित
कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं आज दूसरे दिन भी स्थगित रही;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-08 11:13 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं आज दूसरे दिन भी स्थगित रही। एक रेलवे अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मिले निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा कारणों से घाटी में ट्रेन सेवाएं बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और उत्तरी कश्मीर के बारामूला में ट्रेन सेवाएं स्थगित की गयी है। इसके अलावा दक्षिणी कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर अौर अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू के बनिहाल के बीच भी ट्रेनों का संचालन बंद है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ओर से अनुमति मिलने के बाद ट्रेन सेवाएं बहाल किए जाने का निर्णय लिया जायेगा।