कश्मीर घाटी में स्थगित ट्रेन सेवा आज बहाल
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से स्थगित ट्रेन सेवा आज बहाल कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-12 11:08 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से स्थगित ट्रेन सेवा आज बहाल कर दी गयी।
रेलवे के अधिकारियों ने यूनीवार्ता को बताया कि उत्तर कश्मीर में बारामूला से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के लिए सभी ट्रेने पूर्ववत चलेेंगी। बुधवार रात पुलिस से परामर्श मिलने के बाद यह फैसला किया गया।
मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तर में बारामूला के लिए भी ट्रेनों का परिचालन होगा। इसी तरह दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से बनिहाल के लिए भी ट्रेने चलेंगी।
उन्होंने बताया कि घाटी में जुलाई में तीसरी बार ट्रेन सेवा स्थगित की गयी थी।