कश्मीर में ट्रेन सेवा शुरू
कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की हड़ताल को देखते हुए शनिवार को स्थगित की गयी ट्रेन सेवाएं आज बहाल हो गयीं;
श्रीनगर । कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की हड़ताल को देखते हुए शनिवार को स्थगित की गयी ट्रेन सेवाएं आज बहाल हो गयीं।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, “हमने ताजा परामर्श मिलने के बाद घाटी में ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बड़गाम-बारामूला मार्ग पर ट्रेनें आज चलेंगी। इसी तरह से दक्षिण कश्मीर में बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजिगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल जाने वाली ट्रेनें भी चलेंगी।
उन्होंने बताया रेलवे विभाग स्थानीय प्रशासन विशेषकर यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों तथा रेल सम्पत्तियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन सेवा को स्थगित करने तथा बहाल करने का फैसला लेने वाली पुलिस के परामर्श पर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि घाटी में पहले प्रदर्शनों के कारण रेलवे को भारी क्षति हुई है।
उल्लेखनीय है कि अलगाववादियों ने डोगरा शासन काल में 13 जुलाई 1931 को पुलिस की गोलीबारी में 22 कश्मीरियों के मारे जाने की बरसी पर शनिवार को हड़ताल का आह्वान किया था।