समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन सेवा बहाल
बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर पिछले छः घंटों से बाधित ट्रेन सेवा पुनः बहाल कर दी गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-28 13:16 GMT
समस्तीपुर । बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर पिछले छः घंटों से बाधित ट्रेन सेवा पुनः बहाल कर दी गई है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आज तड़के मंडल के किसनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के बीच स्थित पुल संख्या-12 के निकट भारी वर्षा के कारण मिट्टी धंस गई थी। इसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि मरम्मती कार्य पूरा कर लेने के बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर पिछले छः घंटों से ठप पड़ी ट्रेनों का परिचालन आज सुबह नौ बजे से पुनः शुरू कर दिया गया है। बाधित ट्रेनों मे 3185 गंगा सागर एक्सप्रेस समेत छह से अधिक ट्रेनें शामिल थी।