1136 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई ट्रेन
राजस्थान में उदयपुर के आसपास के जिलों से 1136 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन आज उदयपुर सिटी स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना हुई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-25 20:51 GMT
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के आसपास के जिलों से 1136 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन आज उदयपुर सिटी स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना हुई।
जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन रवाना हुई इस ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की गई वहीं ट्रेन में सवार समस्त यात्रियों ने सरकार द्वारा की गई इस व्यवस्था की सराहना की।