शाहजहांपुर में ट्रेन की टक्कर मिनी ट्रक से,एक की मौत

 उत्तर प्रदेश मे शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र मे आज मानवरहित क्रासिंग पर ट्रेन की टक्कर से एक मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गये

Update: 2017-08-20 16:35 GMT

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश मे शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र मे आज मानवरहित क्रासिंग पर ट्रेन की टक्कर से एक मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गये और उसके चालक की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया की पड़रा सिकंदरपुर गांव के पास दिल्ली से गोरखपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन ‘बापूधाम एक्सप्रेस’ ने मानवरहित क्रासिंग पर एक मिनी ट्रक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक देशराम उर्फ लालू यादव निवासी ग्राम मिल्कपुर जिला बदायूं शाहबाद की मृत्यु हो गयी।

दुर्घटना के बाद ट्रेन को कुछ समय तक रोके रखा गया और तीन घंटे की देरी के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।

घटना की जानकारी पाकर रेलवे के अधिकारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक का मलवा ट्रैक से हटाया गया।
 

Tags:    

Similar News