तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Ek tha Raja, ek thi Rani, hui shuru ek khooni prem kahani.#HaseenDillruba #TheUltimateKaunspiracy pic.twitter.com/Htkjp8nBVH
तापसी पन्नू , विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है।ट्रेलर की शुरुआत होती है तापसी पन्नू से जो विक्रांत मैसी से पूछती हैं कि आपने दिनेश पंडित की किताब पढ़ी है? क्या लिखते हैं, छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े कत्ल करा देते हैं। पता ही नहीं चलता। इसके बाद तापसी के घर में होता है ब्लास्ट जिसमें विक्रांत की मौत हो जाती है।अब इसके बाद पुलिस तापसी की पूछताछ करती हैं और उनकी जिंदगी के कई पहलुओं का खुलासा होता है।
तापसी के लवर के रूप में हर्षवर्धन राणे नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच कई लव मेकिंग सीन हैं। हसीन दिलरूबा सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है। हसीन दिलरूबा पहले थिएटर पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म को ओटीटी का सहारा लेना पड़ा। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 02 जुलाई को रिलीज होगी।फिल्म को विनिल मैथ्यू ने निर्देशित किया है।