रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया;

Update: 2020-05-27 16:10 GMT

मुंबई ।  बॉलीवुड फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

कोरोना वायरस महामारी ने लोगों को परेशान कर दिया है। इस महामारी पर रामगोपाल वर्मा ने एक फिल्म तैयार कर रहे हैं, जिसका नाम है 'कोरोना वायरस '। उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है।

We shot the CORONAVIRUS film in the LOCKDOWN period while strictly following guidelines and this I swear on ESHWAR,ALLAH, JESUS and the GOVERNMENT. https://t.co/fun1Ed36Sn

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 27, 2020

When the rest of film people were SWEEPING FLOORS, COOKING FOOD ,WASHING UTENSILS , DRYING CLOTHES etc etc I MADE A FILM 💪💪💪 #CORONAVIRUSFILM https://t.co/fun1EdkIgX pic.twitter.com/i8ME1eyP4h

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 27, 2020

रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “ये लीजिए कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। इस स्टोरी के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है और ये फिल्म भी लॉकडाउन में ही शूट हुई है। मैं साबित करना चाहता था कि कोई आपका काम नहीं रोक सकता है, ना ही भगवान और ना कोरोना'। ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि न्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह कोरोना का खौफ है।”

Full View

Tags:    

Similar News