जयपुर के जमवा रामगढ़ में दर्दनाक हादसा, चार की मौत, 9 घायल
जयपुर के जमवा रामगढ़ में दौसा मनोहरपुर हाईवे पर एक बोलेरो और थार में जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई है और नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2024-05-17 09:05 GMT
जयपुर। जयपुर के जमवा रामगढ़ में दौसा मनोहरपुर हाईवे पर एक बोलेरो और थार में जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई है और नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बोलेरो और थार के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गई। हादसे में घायल सभी 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जिसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया। घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी