रेलवे स्टेशन में सांप घुसने से यात्रियों में अफरा-तफरी

बुधवार की सुबह कोरबा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक सांप घुस आया;

Update: 2018-05-25 12:23 GMT

कोरबा। बुधवार की सुबह कोरबा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक सांप घुस आया। अफरा-तफरी के कारण ट्रेन 10 से 15 मिनट लेट से रवाना हुई वहीं कई यात्रियों की बिना टिकट ही यात्रा करनी पड़ी।

रेलवे स्टेशन में सुबह 6 बजे छूटने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्री पहुंचे थे जो अनारक्षित टिकट काउंटर से टिकट ले रहे थे। काउंटर के बाहर काफी भीड़-भाड़ थी। इसी दौरान टिकट काउंटर के पास एक सांप घुस आया। सांप को देखते ही टिकट ले रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

कुछ लोग स्टेशन से बाहर की ओर भागे तो कई लोगों ने प्लेटफार्म की ओर भागना मुनासिब समझा। सांप निकलने से मचे अफरा-तफरी के बीच रेलवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और सांप को खदेड़ने का प्रयास किया। सांप को खदेड़े जाने के बाद यात्रियों व रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Tags:    

Similar News