चीन के 10 शहरों में कोरोनावायरस के कारण यातायात स्थगित

 चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायर के कारण हुबेई प्रांत के 10 शहरों में यातायात स्थगित कर दिया गया

Update: 2020-01-24 10:59 GMT

बीजिंग । चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायर के कारण हुबेई प्रांत के 10 शहरों में यातायात स्थगित कर दिया गया है।
वुहान में गुरुवार को ही यातायात को स्थगित करने की घोषणा हुई थी, जबकि चिबी, ईझोउ, हुआंग्गांग, शियांताओ, झिजियांग, कियानजियांग, हुआंगशी, एंशी तथा शियांनिंग में यातायात स्थगित करने की घोषणा आज हुई।

उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर पर कोरोनावायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर महीने में सामने आया था और मौजूदा समय में इसने महामारी का रूप धारण कर लिया है। चीन कोरोनावायरस से 25 लोगों की मौत हो गयी है तथा 830 लोगों में इसके लक्षण पाये गये हैं।

साथ ही अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर में भी इस वायरस के मामले सामने आये हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News