यातायात नियम: स्कूली बच्चे इंडिया गेट पर मानव श्रृंखला बनायेंगे
पांच हजार से भी अधिक स्कूली बच्चे नये यातायात नियमों के समर्थन और इनके बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए शनिवार को इंडिया गेट पर मानव श्रृंखला बनायेंगे
नयी दिल्ली । पांच हजार से भी अधिक स्कूली बच्चे नये यातायात नियमों के समर्थन और इनके बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए शनिवार को इंडिया गेट पर मानव श्रृंखला बनायेंगे।
दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में समाज में भाईचारा,शान्ति,प्रेम और मानवता का सन्देश देने के लिए गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूलों के 5500 छात्र अपनी स्कूल ड्रैस में इंडिया गेट के 2.3 किलोमीटर लंबे आउटर रेडियस सर्किल पर मानव श्रंखला बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि छठी से ग्यारहवीं कक्षा के ये छात्र सुबह दस से साढे दस बजे तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को नये यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी बनेंगे। इनके हाथों में तख्तियां तथा पोस्टर होंगे जिनपर लोगों से इन नियमों का पालन करने में सहयाेग की अपील की जायेगी।