गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित

गुरुग्राम में आज भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित हुआ और सामान्य जनजीवन पर भी इसका असर देखने को मिला है;

Update: 2018-08-28 10:52 GMT

गुरुग्राम। गुरुग्राम में आज भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित हुआ और सामान्य जनजीवन पर भी इसका असर देखने को मिला है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उप निदेशक ए.आर.एस. सांगवान ने बताया, "देर रात दो बजे हल्की बारिश होनी शुरू हुई, लेकिन सुबह चार बजे तेज बारिश होने लगी, जोकि सुबह छह से आठ बजे के बीच भारी बारिश में बदल गई।"

सहायक पुलिस आयुक्त हीरा सिंह ने बताया कि जलभराव के कारण दिल्ली-जयपुर-मुंबई राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। 

उन्होंने कहा, "हमारी टीम परिवहन संचालन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।"

Full View

Tags:    

Similar News