भंडारे से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत पांच घायल
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के खोह वाले हनुमान मंदिर से भंडारे से लौट रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए हैं।
By : एजेंसी
Update: 2019-12-19 11:43 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के खोह वाले हनुमान मंदिर से भंडारे से लौट रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात गोहना-पचनाया के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में करण कुशवाह (48) की मौके पर मौत हो गयी, वहीं पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें तीन को गंभीर घायल में ग्वालियर रैफर किया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सभी लोग हनुमान मंदिर में आयोजित भंडारे में शामिल होने गए थे।