रपटे पर से ट्रैक्टर बहा, किसान लाापता

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सिंध नदी पर बने उफनते रपटे पर से ट्रैक्टर निकालने के फेर में एक किसान बह गया।;

Update: 2019-09-28 13:06 GMT

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सिंध नदी पर बने उफनते रपटे पर से ट्रैक्टर निकालने के फेर में एक किसान बह गया।

कोलारस पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाड़ौता गांव के पास कल दोपहर सिंध नदी पर बने रपटे पर ज्यादा पानी का बहाव होने के बाद भी उसमें से ट्रैक्टर निकालते समय ट्रैक्टर सहित दो किसान नदी में बह गए। एक ने तैर कर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा लापता है।

नदी में बहे किसान की पहचान स्थानीय निवासी खुशी लोधी (45) के तौर पर हुई है। दोनों किसान ग्राम रन्नौद जाने के लिए निकले थे। स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से उसकी नदी में तलाश की जा रही है।
जिले में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। एक बार फिर से शिवपुरी के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। शिवपुरी के पास बने अटल सागर मणि खेड़ा बांध के एक बार फिर से चार गेट खोले गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News