आंध्र में नहर में ट्रैक्टर गिरा: चार की मौत, दो घायल

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में नम्बूलापुलाकुंडा गांव के हंदेरी नीवा नहर में बुधवार को एक ट्रैक्टर के गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।;

Update: 2019-09-25 14:52 GMT

अनंतपुर । आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में नम्बूलापुलाकुंडा गांव के हंदेरी नीवा नहर में  एक ट्रैक्टर के गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक झारखंड के रहने वाले और यहां एक सौर ऊर्जा संयंत्र में कार्यरत थे।

मृतक ट्रैक्टर पर सवार होकर ऊर्जा संयंत्र जा रहे थे तभी ट्रैक्टर सड़क से फिसलकर नहर में जा गिरा। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंसारी (ट्रैक्टर ड्राइवर), मोहम्मद जिल उल्लाह , सफर अलाम और मंसूर अंसारी के रुप में हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घायलों को उपचार के लिए कडपा जिले के रायाचोटी स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

कादिरी के आरडीओ रामा सुब्बैया ने घटनास्थल का दौरा किया। मृतकों के शवों को झारखंड भेजने के प्रबंध किए जा रहे हैं।


Full View

Tags:    

Similar News