पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह बाल बाल बचे
राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह आज एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-22 13:25 GMT
भरतपुर । राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह आज एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वेन्द्र सिंह भरतपुर से जयपुर जा रहे थे कि दौसा में उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसे में कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन सिंह बाल बाल बच गए।
हादसे के बाद सिंह दुर्घटनाग्रस्त कार से ही दौसा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हादसे की जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही सिंह की चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच की। इसके बाद सिंह जयपुर रवाना हो गए।
पुलिस मंत्री की कार को टक्कर मारने वाले ट्रोला की तलाश कर रही है। हालांकि सिंह ने इसे सामान्य सड़क दुर्घटना बताया है।