टोटेनहम का एजेक्स के खिलाड़ी डेविनसन के साथ 6 साल का करार

टोटेनहम हॉटस्पर क्लब ने एजेक्स के खिलाड़ी डेविनसन सांचेज के साथ आखिरकार करार पूरा कर ही लिया;

Update: 2017-08-24 14:43 GMT

लंदन। टोटेनहम हॉटस्पर क्लब ने एजेक्स के खिलाड़ी डेविनसन सांचेज के साथ आखिरकार करार पूरा कर ही लिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डेविनसन ने क्लब के साथ 4.2 करोड़ पाउंड में छह साल का करार किया है। 

टोटेनहम क्लब का किसी खिलाड़ी के साथ यह रिकॉर्ड करार है। इससे पहले, क्लब ने मोउसा सिसोको के लिए पिछले साल के करार के लिए तीन करोड़ पाउंड दिए थे। 

डेविनसन से पहले टोटेनहम क्लब ने गोलकीपर पाउलो गजानिगा के साथ करार किया था। 

डेविनसन पिछले साल जून में एजेक्स के साथ जुड़े थे। उन्होंने क्लब के साथ पांच साल के करार पर हस्ताक्षर किए थे और करार के बाद से अब तक कुल 32 मैच खेले। 

Tags:    

Similar News