मिसिसिप्पी में बवंडर से सात लोगों की मौत, कई घायल
अमेरिका के मिसिसिप्पी प्रांत में आये विनाशकारी बवंडर (तूफान) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2023-03-25 17:49 GMT
जैक्सन। अमेरिका के मिसिसिप्पी प्रांत में आये विनाशकारी बवंडर (तूफान) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। एबीसी न्यूज ने शनिवार को स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।
सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि बवंडर ने 100 मील से अधिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। मिसिसिपी की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि शार्की और हम्फ्रीज काउंटी में तलाश और बचाव अभियान जारी है। एजेंसी ने इससे पहले पूरे प्रांत के काउंटियों में बवंडर चेतावनी की एक श्रृंखला जारी की थी।