ओडिशा में शीर्ष नक्सली नेता को आजीवन कारावास
ओडिशा के बरहामपुर में एक अदालत ने शीर्ष नक्सली नेता सब्यसाची पांडा को भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए शनिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-19 00:09 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के बरहामपुर में एक अदालत ने शीर्ष नक्सली नेता सब्यसाची पांडा को भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए शनिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
बरहामपुर के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-1 ने पांडा को भारतीय दंड संहिता की धारा 121 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना) के तहत दोषी पाए जाने के बाद यह सजा सुनाई, जबकि धारा 124 के तहत अदालत ने उन्हें बरी कर दिया।
सार्वजनिक अभियोजक ज्ञानेंद्र जेना ने कहा कि अदालत ने यह फैसला बरहामपुर पुलिस जिले के बड़ा बाजार पुलिस थाने के तहत दर्ज एक मामले में यह सजा सुनाई।
पांडा के वकील दीपक पटनायक ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।