लोकसभा में आज के कामकाज
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास विधेयक 2020 को विवादित कर के समाधान के लिए विचार करने और पारित कराने का प्रस्ताव करेंगी।;
नई दिल्ली | लोकसभा बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास विधेयक 2020 को विवादित कर के समाधान के लिए विचार करने और पारित कराने का प्रस्ताव करेंगी।
गर्भ का चिकित्सकीय समापन (संशोधन) विधेयक, 1971 में संशोधन के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन गर्भ का चिकित्सकीय समापन (संशोधन) विधेयक, 2020 को पेश करेंगे।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी वायुयान (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करेंगे। इसे वायुयान विधेयक, 1934 में संशोधन करने के लिए पेश किया जाएगा।
खनिज कानून (संशोधन) विधेयक, 2020 को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन करने और कोयला खान (विशेष उपबंध) अधिनियम, 2015 में संशोधन करने के लिए पेश किया जाएगा। वह खनिज कानून अध्यादेश, 2020 (2020 का संख्यांक 1)के प्रख्यापन द्वारा तत्काल विधान बनाए जाने के कारणों को दर्शाने वाला व्याख्यात्मक विवरण (हिंदी और अंग्रेजी संस्करण) सभा पटल पर रखेंगे।
राधा मोहन सिंह और सुनील कुमार मंडल द्वारा रेलवे की स्थायी समिति की एक रिपोर्ट रेल मंत्रालय की अनुदानों (2020-21) की मांगों के बारे में पेश की जाएगी।
अधीर रंजन चौधरी और डॉ. सत्यपाल सिंह प्रस्ताव करेंगे कि "लोकसभा राज्यभा से सिफारिश करती है कि राज्यसभा 1 मई 2020 से शुरू होने वाली और 30 अप्रैल 2021 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए इस सभा की लोकलेखा समिति के साथ सहयोजित करने हेतु राज्यसभा के सात सदस्य नामनिर्दिष्ट करने के लिए सहमत हो और राज्यसभा इस प्रकार नामनिर्दिष्ट सदस्यों के नाम से इस सभा को अवगत कराए।"