आज चारों तरफ 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' दिख रहे हैं : पवन खेड़ा

संघ परिवार के ईकोसिस्टम के तहत पनप रहा ठगों का झुंड;

Update: 2023-07-08 22:40 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहां है यह आश्चर्य की बात है कि इन दिनों जितने ठग, ब्लैकमेलर, झांसा देने वाले और घोटालेबाज पकड़े जा रहे हैं उनमें कई खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय से सम्बद्ध, गृहमंत्री अमित शाह के करीबी या भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सीधे संपर्क में होने का दावा कर रहे हैं। आज जो चारों तरफ 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' दिख रहे हैं।

कांग्रेस संचार विभाग की प्रमुख पवन खेड़ा ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस तरह के हालात पहली बार देखे जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ठगी का एक बड़ा बरगद नई दिल्ली में है और उसके नीचे खरपतवार की तरह ठग चल रहे हैं।

धोखेबाजों और जालसाजों का झुंड संघ परिवार के ईकोसिस्टम के तहत पनप रहा है और पकड़े जाने पर ये सारे ठग खुद को पीएमएओ से जुड़ा हुआ, गृह मंत्री तथा भाजपा अध्यक्ष के करीबी बता रहे है।

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि क्या ठग, ब्लैकमेलर, झांसा देने वाले, धोखेबाज, और घोटालेबाज एक सोची-समझी साजिश के तहत मोदी सरकार में काम कर रहे हैं या तथाकथित सुप्रीम लीडर, इन धोखेबाजों से अनजान हैं। कमाल यह है कि ज्ञानी को ज्ञानी मिलते हैं लेकिन भजपा के शीर्ष नेतृत्व को ठग मिल रहे हैं। वो ठगों के लिए चुंबक बने हैं और ठग उनके आस-पास मंडराते ह

Full View

Tags:    

Similar News