आज सुप्रीम कोर्ट तय करेगा दिल्ली का प्रशासनिक प्रमुख कौन?
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में आखिर किसका शासन चलेगा केंद्र का या राज्य में चुनी हुई सरकार का इस पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-07-04 10:38 GMT
नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में आखिर किसका शासन चलेगा केंद्र का या राज्य में चुनी हुई सरकार का इस पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी।
लंबे समय से चलती आ रही इस बहस पर थोड़ी देर में फैसला आएगा। दिल्ली सरकार बनाम उप राज्यपाल के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 11 याचिकाएं दाखिल हुई थीं. 6 दिसंबर 2017 को मामले में पांच जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुरक्षित रखा था।
आपको बता दें कि पांच जजों की संविधान पीठ में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं।