मिर्जा ग़ालिब की आज 220वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल

 उर्दू के महान शायर मिर्जा ग़ालिब की आज 220वीं जयंती  है;

Update: 2017-12-27 12:27 GMT

नयी दिल्ली।  उर्दू के महान शायर मिर्जा ग़ालिब की आज 220वीं जयंती  है। इस मौके पर गूगल ने डूडल बना कर उनको समर्पित किया है। 
गूगल के डूडल में मिर्जा हाथ में पेन और पेपर के साथ दिख रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में बनी इमारत मुगलकालीन वास्तुकला के दर्शन करा रही है। 

मिर्जा ग़ालिब का पूरा नाम मिर्जा असल-उल्लाह बेग खां था। उनका जन्म 27 दिसंबर 1797 को मुगल शासक बहादुर शाह के शासनकाल के दौरान आगरा के एक सैन्य परिवार में हुआ था।

उन्होंने फारसी, उर्दू और अरबी भाषा की पढ़ाई की थी। ग़ालिब का निकाह 13 साल की उम्र में उमराव बेगम से हुआ और निकाह के बाद ही दिल्ली आ गये और अपनी पूरी जिंदगी यहीं व्यतीत की। 
 

Tags:    

Similar News